ओडिशा के पुरी जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन युवकों ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसी लड़की को AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, नाबालिग लड़की शनिवार सुबह बालंगा क्षेत्र में एक दोस्त से मिलने गई थी.उसी दौरान तीन युवकों ने अचानक उस पर हमला कर उसे ज्वलनशील पदार्थ से भिगोकर आग लगा दी. घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
लड़की की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और उसे तुरंत पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उसे एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुरी एसपी इंचार्ज पिनाक मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है, और आरोपियों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि हमें अभी तक किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है, और ग्रामीण जानकारी देने से कतरा रहे हैं.