मेरठ में कांवड़ियों पर सीएम योगी ने बरसाए फूल, बोले- कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, शिवभक्तों से भी की एक अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ पहुंचकर में कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया, और उनपर पर पुष्प वर्षा की. सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि, कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों और हुड़दंग मचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश में लगे हुए हैं.
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले समस्त शिवभक्तों का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं. श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी सुविधाओं के लिए व्यापक और मजबूत इंतजाम किए हैं. यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, न तो सुरक्षा के लिहाज से और न ही यातायात की दृष्टि से.