महाराष्ट्र में इस समय भाषा को लेकर विवाद चल रहा. हिंदी बनाम मराठी भाषा को लेकर सियासी बहस छिड़ गई है. इसी बीच महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने बयान दिया है. नितेश राणे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में मराठी-हिंदी भाषा विवाद को लेकर उन्होंने कहा, मदरसों में तो मराठी नहीं पढ़ाई जाती.
मंत्री नितेश राणे ने कहा, मदरसों में तो मराठी नहीं पढ़ाई जाती, वहां तो ये पढ़ाया जाता है कि हिंदुओ को कैसे खत्म करना है. धमकियां दी जा रही है. उन्होंने आगे कहा, देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की कोशिश हो रही है, इसीलिए हिंदुओं को एक होकर रोकना होगा. इसी के साथ निशीकांत दुबे के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा उनके बयान को बिल्कुल समर्थन नहीं है.