Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

‘इतनी गोलियां मारूंगी कि घरवाले पहचान नहीं पाएंगे…’ लड़की ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर सटाया रिवाल्वर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवती का फिल्मी अंदाज में पेट्रोल पंप कर्मी को रिवाल्वर दिखाकर धमकाने का वीडियो सामने आया है. कार में सीएनजी डलवाते समय गाड़ी से उतरने का आग्रह करने पर तमतमाई युवती ने पेट्रोल पंप कर्मी के सीने पर रिवाल्वर सटा दी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिलग्राम थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर ये घटना हुई. पेट्रोल पंप कर्मी रजनीश ने बताया कि वह रोज की तरह गाड़ियों में सीएनजी रिफिल कर रहा था, तभी शाहाबाद के मोहल्ला गिगियानी निवासी एहसान खान अपने परिवार के साथ अपनी कार में सीएनजी रिफिल कराने आए. सेफ्टी को लेकर कर्मचारियों ने सभी लोगों को कार से उतरने के लिए कहा. इसी बात को लेकर सभी अभद्रता करने लगे.

दहशत में पेट्रोल पंप कर्मी

पेट्रोल पंप कर्मियों के मुताबिक,देखते ही देखते एहसान खान की पुत्री अरीबा लाइसेंसी रिवाल्वर एक कर्मचारी के सीने पर सटा दी और कहा कि इतनी गोलियां मारूंगी कि घरवाले पहचानने से इनकार कर देंगे. हालांकि, एक शख्स बीच-बचाव करते हुए युवती को दूर ले जाता है. पीड़ित ने बताया कि इस घटना से वह दहशत में हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. अचानक हुई घटना से सभी पेट्रोल पंप कर्मी डरे हुए हैं. बिलग्राम पुलिस दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्यवाई में जुट गई है.

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज यादव ने बताया कि पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी रमेश के द्वारा प्रार्थना पत्र और एक वीडियो प्रस्तुत किया गया है, जिसमें एक युवती के द्वारा रिवाल्वर दिखाकर डराने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी अरीबा पुत्री एहसान खान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है.