Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

पति, प्रेमी और उसका ड्राइवर… 20 साल में 3 बार इश्क! दो को छोड़ा, तीसरे को मरवाया; सोनम से कम नहीं है बिहार की गुड़िया

प्रेम प्रसंग में हत्या की कहानियां पूरे देश में इस समय चर्चा में है. राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अभी पूरी तरह नहीं सुलझा है. हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच बिहार के पटना से भी एक महिला द्वारा प्रेमी की हत्या की कहानी सामने आई है. दिलचस्प ये है कि दूसरे प्रेमी की हत्या के लिए महिला ने पहले प्रेमी का सहारा लिया.

आरोपी महिला शादीशुदा है. उसके तीन बच्चे भी हैं. हालांकि, बिना तलाक के ही वो करीब 12 वर्षों से पति से अलग रह रही थी और दो युवकों से अवैध संबंध में थी. पुलिस ने पूरे मामले में पूछताछ के आधार पर हत्या की आरोपी महिला, उसके पहले प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

पति से तीन बच्चे फिर दूसरे से 14 साल प्यार, तीसरे से 5 साल तक…

कहानी पूरी तरह फिल्मी है. बिहार की राजधानी पटना में गुड़िया नाम की महिला की शादी होती है. उसके तीन बच्चे होते हैं. फिर पति से वो अलग हो जाती है. वो किसी दूसरे युवक के प्रेम में पड़ती है. उसके साथ अवैध संबंध बनाती है. उसी दौरान उसकी नजर प्रेमी के ड्राइवर पर पड़ती है. आते-जाते ड्राइवर से उसकी बातचीत शुरू हो जाती है. देखते ही देखते वो ड्राइवर के प्यार में पड़ जाती है. करीब 8 साल मालिक के साथ अवैध संबंध में रहने के बाद वो ड्राइवर के साथ भी प्रेम की शुरुआत हो जाती है. यानी ये उसका तीसरा प्यार होता है.

दूसरे प्रेमी से अलग होने की जिद

करीब 5 वर्षों तक वो ड्राइवर के साथ प्रेम में रहती है. दोनों के बीच अंतरंग संबंध भी बनते हैं. इसी दौरान ड्राइवर के उसके अश्लील वीडियो को रिकॉर्ड कर लेता है. महिला को भनक तक नहीं होती कि इन वीडियोज का इस्तेमाल वो आगे चलकर किस हद तक कर सकता है. हालांकि, 5 वर्ष प्रेम में रहने के बाद वो ड्राइवर से अलग होने का सोच लेती है. वो उससे कटी-कटी रहने लगती है.

ड्राइवर के बुलाने पर वो उसे नजरअंदाज करने लगती है. इससे ड्राइवर को गुस्सा आता है और वो उसे उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है. वो महिला को ब्लैकमेल करने लगता है. परेशान महिला सारी बातें अपने पहले प्रेमी यानी ड्राइवर के मालिक को बताती है. उसके साथ मिलकर दूसरे प्रेमी को निपटाने की प्लानिंग करती है और फिर उसे बाजार में बुलाकर, उसकी हत्या कर देती है.

कौन हैं तीनों आरोपी?

इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की आरोपी महिला का नाम गुड़िया है. उसके पहले प्रेमी का नाम विजय है और मामले में गिरफ्तार तीसरे आरोपी का नाम अश्वीनी कुमार है. तीसरा आरोपी विजय का दोस्त है.

कब, कहां और कैसे रची साजिश?

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में मई महीने में एक टैंकर चालक की हत्या कर दी गई थी. हत्या को पटना से सटे परसा बाजार में अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद शव को परसा बाजार के तहत आने वाले एतवारपुर इलाके के खेत से बरामद किया गया था. मृतक की पहचान टैंकर चालक सूरज कुमार (30) के रूप में हुई थी. सूरज कुमार की हत्या गर्दन दबाने के बाद उसे नुकिले हथियार से गोदकर की गई थी. हत्या के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी.

पुलिस को जांच की शुरुआत में में प्रेम प्रसंग की बात पता चली. पुलिस को पता चला कि मृतक सूरज का गुड़िया नाम की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुड़िया बेऊर की साइचक में रहती है. पुलिस जांच के दौरान जब हत्या में गुड़िया की संलिप्तता की बात पता चली तो पुलिस ने उसको पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की.

पूछताछ में उसने सब कुछ उगल दिया. उसने बताया कि मृतक सूरज के साथ 5 साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो उससे पीछा छुड़ाना चाह रही थी. सूरज ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो ले रखे थे. इनके जरिये वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इससे परेशान होकर उसने 14 साल पुराने अपने एक प्रेमी विजय कुमार के साथ मिलकर सूरज को मारने की साजिश रची.

कैसे की हत्या?

इसके बाद एतवारपुर के रहने वाले विजय और उसके दोस्त अश्वीनी कुमार ने सूरज को मिलने बुलाया. दोनों उसे बाइक पर परसा बाजार ले गए. वहां दोनों ने सूरज को शराब पिलाई. इसके बाद गला दबाया और नुकिले हथियार से उसको मार डाला. पुलिस ने आरोपियों के पास हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, एक बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.