Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

बाबा बागेश्वर ने कैसे मनाया बर्थडे? उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज जन्मदिन है. वह आज 29 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. गुरुवार, 3 जुलाई की रात से ही भक्तों का धाम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. हर कोई अपने गुरु को जन्मदिन की बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहा है.

हालांकि, बीते दिन हुए हादसे को देखते हुए बाबा ने इस बार जन्मदिन पर कोई उत्सव न मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए और सादगी से यह दिन मनाने का संदेश दिया. ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आज, 4 जुलाई को सिर्फ हनुमान चालीसा का ही पाठ होगा. लेकिन इसके बावजूद श्रद्धा की भावना कम नहीं हुई और देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ मंच के पास उमड़ पड़ी.

उपहार लेकर पहुंचे श्रद्धालु

श्रद्धालु बाबा बागेश्वर के लिए उपहार लेकर पहुंचे. किसी ने मिठाई भेंट की तो किसी ने उनकी तस्वीर भेंट की. कोई बाबा के लिए खास सनग्लासेस लेकर धाम पहुंचा. बाबा के लिए लोगों की आस्था का यह नजारा एक बार फिर दिखा गया कि उनके लिए यह सिर्फ एक धर्मस्थल नहीं, बल्कि आध्यात्मिक विश्वास का केंद्र है. कार्यक्रम रद्द किए जाने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ बागेश्वर धाम में लगी रही.

गुरुवार को हो गया था हादसा

गुरुवार, 3 मई को बागेश्वर धाम में एक हादसा हो गया था. जहां बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे खड़े लोगों पर टेंट गिर गया था. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी. वहीं 4 लोग इस हादसे में घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह घटना सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद हुई थी, जब श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे जमा हुए थे.

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल के रूप में हुई. उनके दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया था कि श्यामलाल के सिर में टेंंट से निकला एक लोहे का एंगल लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. राजेश कुमार कौशल स्वयं और परिवार के अन्य सदस्य सौम्या, पारुल और उन्नति सहित 3 से 4 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.