Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

महिला संगीत में होमगार्ड ने चलाई गोली, कारतूस के छर्रे-बारूद से मासूम का चेहरा झुलसा

ग्वालियर। शादी के उल्लास भरे माहौल में एक होमगार्ड सैनिक की सनक ने सब कुछ तबाह कर दिया। हजीरा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक सरदार सिंह तोमर ने एक महिला संगीत कार्यक्रम में घुसकर कट्टे से अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिससे वहां खेल रही 10 साल की बच्ची का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया।

क्या थी पूरी घटना?

यह घटना हजीरा थाने के पीछे राजीव आवास फार्म के पास रहने वाले अमन सिंह सिकरवार के घर में हुई, जिनकी शादी है। शादी से पहले मंगलवार को घर में महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें खुशी का माहौल था। आरोप है कि इसी दौरान हजीरा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक सरदार सिंह तोमर जबरन कार्यक्रम में घुस आया। जब वहां मौजूद महिलाओं ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने अपनी कमर से एक कट्टा निकाला और गोलियां चला दीं।

बच्ची का चेहरा झुलस कर दागदार हो गया

गोली चलते ही कारतूस से छर्रे और बारूद निकले, जो सीधे अमन की भांजी, डाली सिसौदिया (10 साल) के चेहरे पर जा लगे। मासूम डाली के चेहरे पर 50 से ज्यादा छोटे-छोटे घाव हो गए और उसका पूरा चेहरा झुलस कर दागदार हो गया। खून बहने लगा और दर्द से बिलखती बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। रात भर हजीरा सिविल अस्पताल में इलाज के बाद सुबह उसे केआरएच रेफर कर दिया गया। बच्ची ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा, “मैं खेल रही थी। तभी एक अंकल आए और उन्होंने गोली चला दी। मेरे चेहरे पर ऐसा लगा जैसे किसी ने आग फेंक दी हो। चेहरा जलने लगा और खून रिसने लगा। मेरी आंख के सामने अंधेरा छा रहा था। अब भी असहनीय जलन और दर्द हो रहा है।”

पुलिस सिस्टम पर गंभीर सवाल

इस घटना ने पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह सवाल उठाया जा रहा है कि हजीरा थाने में पदस्थ एक होमगार्ड सैनिक आखिर अवैध कट्टा लेकर कैसे घूम रहा था? क्या उसके साथी पुलिसकर्मियों या वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी? हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने नईदुनिया को बताया कि आरोपित ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसे कट्टा कहां से मिला। यह जानकारी जुटाना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि अवैध हथियारों की चेन का पता लगाया जा सके।