Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह हिंदुस्तान… ऐसा क्या बोल गए बीजेपी नेता कि मांगनी पड़ी माफी

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अयाना कस्बे में ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद सेना के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सर्वेश कठेरिया की जुबान फिसल गई. कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष ने हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. बगल में खड़ी सदर विधायक गुड़िया कठेरिया के इशारे करने पर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई.

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश कठेरिया ने देशवासियों से अपनी गलती की माफी मांगते हुए कहा कि वह पाकिस्तान मुर्दाबाद कहना चाहते थे, मगर गलती से यह बात उनके मुंह से निकल गई.

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो राजनीति गरिमा गई. इटावा लोकसभा सीट से सपा सांसद जितेन्द्र दोहरे ने भाजपा पर निशाना साधते कहा कि बीजेपी के लोगों की आप पोल जान चुके हैं. यह आपस में हिंदू-मुस्लिम में झगड़ा कराते हैं. यह नफरत की राजनीति करते हैं और यह सत्ता आ गई है. जिलाध्यक्ष बहुत ही सोच समझ कर बनाया जाता है. वह बहुत ही होशियार आदमी होता है, लेकिन जिलाध्यक्ष खुद बोल रहे हैं हिंदुस्तान मुर्दाबाद.

भाजपा नेता की फिसली जुबान तो सपा ने की ये मांग

उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा हिंदुस्तान का और सभी लोगों का हमेशा सौहार्द बनाकर करके एकता दिखाकर करके सम्मान करते हैं, जिस तरह जिलाध्यक्ष औरैया ने हिंदुस्तान मुर्दाबाद बोला है उनको भाजपा के लोग भाजपा की सरकार और यहां का प्रशासन और हम सब लोग मांग करते हैं कि इनको गिरफ्तार करके सजा दिलाई जाए.

सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश कठेरिया द्वारा हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. आप अपने देश के लिए मुर्दाबाद का नारा लग रहे हैं, जबकि भाजपा की सरकार में कोई छोटे से छोटे कार्यकर्ता से अगर भूल बस कहीं कोई फोटो वायरल हो जाती है तो उसको एक बड़े से बड़ा दंड देने का काम करते हैं लेकिन जो बहुत जिम्मेदारी के पद पर हैं भाजपा दल के जिलाध्यक्ष हैं और वह एक तिरंगा यात्रा में अपने देश को मुर्दाबाद कह रहे हैं. इनको मैं देखना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी या यहां का प्रशासन क्या इनको बड़ी से बड़ी सजा देने का काम करेगा, क्योंकि इससे बड़ा अपराध कोई हो नहीं सकता.

भाजपा नेता ने मांगी माफी, कही ये बात

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश कठेरिया ने माफी मांगते हुए बोले हम लोग अभी तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे. ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में. उसमें हम पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे गलती बस कहीं हिंदुस्तान निकल गया. जुबान फिसल गई हमसे गलती हो गई. जिसके लिए हम देशवासियों से अपने इष्ट मित्रों से सभी से क्षमा चाहते माफी मांगते हैं हिंदुस्तान जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद