पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना सही नहीं
संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार की ओर से रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकवादी हमला और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावों समेत कई अन्य मुद्दे उठाए. साथ ही सरकार ने सदन के सुचारू संचालन के लिए विपक्षी दलों से सहयोग भी मांगा. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जस्टिस वर्मा के मसले पर कहा कि सभी दल मिलकर चर्चा करेंगे. साथ ही कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है.
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आज रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में 51 दलों के अलावा निर्दलीय और छोटे दलों के 56 लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 40 लोगों ने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया, “बैठक के दौरान हमने कहा कि सबको मिलकर काम करना होगा, सदन अच्छे से चले ये विपक्ष सरकार सबकी जिम्मेदारी है.”