Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में ... तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू

NCP का स्थापना दिवस, चाचा-भतीजे अलग-अलग कर रहे शक्ति प्रदर्शन, 10 किलोमीटर की दूरी पर दोनों कार्यक्रम

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 10 जून को अपना स्थापना दिवस मना रही है. एनसीपी साल 2023 में दो पार्टियों में विभाजित हो गई थी. एक शरद पवार की एनसीपी और एक अजित पवार की एनसीपी. इसी के चलते आज स्थापना दिवस पर भी चाचा- भतीजे अलग-अलग शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस अवसर पर एनसीपी-एससीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में पार्टी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया.

पुणे में अजित पवार की और शरद पवार की एनसीपी का अलग-अलग कार्यक्रम हो रहा है. हालांकि, दोनों कार्यक्रम महज 10 किलोमीटर के फासले पर है. जहां एक तरफ स्थापना दिवस के मौके पर शरद पवार झंडा फहरा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अजित पवार झंडा फहराएंगे.

चाचा-भतीजे कर रहे शक्ति प्रदर्शन

उप मुख्यमंत्री अजित पवार गुट का शक्ति प्रदर्शन आज शिवाजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हो रहा है, जहां 50 हजार से ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है, वहीं, दूसरी तरफ शरद पवार की एनसीपी स्थापना दिवस कार्यक्रम शिवाजी नगर में मना रही है. दोनों कार्यक्रम 10 किलोमीटर की दूरी पर ही हो रहे हैं.

 

कब हुई थी पार्टी की स्थापना

आज से करीब 26 साल पहले 10 जून 1999 को शरद पवार ने कांग्रेस से अलग हो कर एनसीपी की स्थापना की थी. पार्टी में भतीजे अजित पवार ने भी अहम रोल निभाया. लेकिन 2023 वो साल बना जब दोनों के बीच तकरार के चलते चाचा और भतीजे अलग हो गए. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और पार्टी के दो टुकड़े हो गए.

एनसीपी (एसपी) ने क्या कहा?

एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा मंगलवार को सुबह 10.10 बजे शिवाजीनगर में पार्टी कार्यालय में पवार और राज्य इकाई के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद बालगंधर्व रंगमंदिर में एक सभा होगी. उन्होंने आगे कहा, 26 वर्षों में यह पहली बार है कि नगर इकाई स्थापना दिवस सभा की मेजबानी करेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी निकाय चुनावों के चलते आयोजित किया जा रहा है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.

अजित गुट ने क्या कहा?

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, स्थापना दिवस कार्यक्रम में नेता पार्टी के अब तक के प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे और आगामी निकाय चुनाव की रणनीति तय करेंगे. दरअसल, हाल ही में शरद पवार और उनके भतीजे ने पवार और भतीजे ने वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) में एक मंच शेयर किया था.

पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले, एनसीपी संस्थापक शरद पवार और अजित पवार ने सोमवार को वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) में चीनी कारखानों और गन्ने की खेती में एआई के इस्तेमाल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंच शेयर किया था.