Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

जल्द शुरू होने जा रही FASTag पास स्कीम, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

नेशनल हाईवे पर सफर को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने FASTag को लेकर नई सुविधा प्रदान करते हुए ‘FASTag एनुअल पास’ स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है। जानकरी के मुताबिक 3,000 रुपये का FASTag 15 अगस्त से लॉन्च किया जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार 15 अगस्त से 3,000 रुपये का FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू कर रही है।

यह पास एक्टिवेशन की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं के लिए, जो भी पहले हो, वैध होगा। इस नए नियम के जरिए FASTag सिस्टम को और आसान और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जाएगा। इससे न सिर्फ टोल देना आसान होगा बल्कि यात्रा भी आसान होगी। नितिन गडकरी ने कहा कि यह पास खास तौर पर गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए ही बनाया गया है और इससे देशभर में नेशनल हाईवे पर सुगम यात्रा संभव होगी। वार्षिक पास के एक्टिवेशन/नवीनीकरण के लिए जल्द ही हाईवे ट्रैवल ऐप और NHAI/MoRTH वेबसाइट पर अलग से लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया आसान हो जाएगी। यात्रियों को मिलेगा बड़ा बढ़ावा

यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा पर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करेगी और सुविधाजनक लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सुव्यवस्थित करेगी। नई फास्टैग प्रणाली टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को कम करने और विवादों को खत्म करने के साथ-साथ लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जानकारी के अनुसर इस पास का इस्तेमाल सिर्फ नेशनल हाईवे और NHAI  की एक्सप्रेसवे पर ही किया जा सकेगा। जैसे कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेवे हाईवे। वहीं ये पास राज्य सरकारों के अधीन आते एक्सप्रेसवे या स्टेट हाईवे पर नहीं चलेगा, जैसे कि यमुना, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल-मेरठ एक्सप्रेसवे पर। इन जगहों पर सिर्फ पहले की तरह सामान्य FASTag ही काम करेगा। जानकारी के मुताबिक, ये पास मौजूदा RFID-बेस्ट फास्टैग सिस्टम से जुड़ा हुआ है। 60 किलोमीटर के दायर में टोल प्लाजा पर ये ऑटोमेटिक एक्टिव हो जाएगा और स्कैन करने पर गेट खुल जाएगा। वहीं ये पास केवल उसी गाड़ी के लिए वैलिड है, जिसकी विंडशील्ड लगा FASTag रजिस्टर्ड है। पास को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। वहीं अगर कोई इस पास को  किसी दूसरी गाड़ी पर इस्तेमाल करता है तो ये डीएक्टिवेट हो जाएगा। एनुअल पास के लिए आपको अलग से FASTag लेना नहीं होगा। इस पास को एक्टिव करने के लिए आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) को भी अपडेट करना होगा।