Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

गाय को करंट लगा, बचाने गए किसान की भी हुई मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मनासा थाना क्षेत्र के बामणी लुमड़ी गांव में मंगलवार देर शाम बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें करंट लगने से एक गाय और उसे बचाने गए 45 वर्षीय व्यक्ति जीवराज पिता बलदेव गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब जीवराज अपनी गाय चरा रहे थे और एक टूटा हुआ बिजली का तार गाय से छू गया।

लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली का यह तार आंधी-तूफान के कारण तीन-चार दिन से टूटा पड़ा था और इसमें बिजली चालू थी। बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके परिणाम स्वरूप यह जानलेवा हादसा हुआ।

ग्रामीणों का आक्रोश और टीआई की सूझबूझ

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से शव को मनासा के मंडी गेट, नीमच नाके पर ले जाकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी तत्काल मौके पर पहुंचे। अपनी सूझबूझ और ग्रामीणों के साथ पूर्व में रहे मजबूत संबंधों का लाभ उठाते हुए, टीआई रघुवंशी ने धैर्यपूर्वक ग्रामीणों और परिजनों को समझाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी बात मानी और कुछ ही देर में चक्का जाम खुल गया।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवाया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
टीआई रघुवंशी की सराहनीय भूमिका इस पूरे घटनाक्रम में मनासा टीआई शिव रघुवंशी की भूमिका बेहद सराहनीय रही। उनकी त्वरित कार्रवाई, ग्रामीणों को समझाने की क्षमता और पूर्व में नायगांव चौकी प्रभारी के रूप में ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित मजबूत पकड़ ने बड़े विवाद को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सूझबूझ से न केवल चक्का जाम हटा, बल्कि ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ा।