झारखंड के पाकुड़ से पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पहले यूट्यूब से जाली नोट छापने की तकनीक सीखी. फिर नकली नोट छापने का गोरखधंधा शुरू कर दिया. पाकुड़ के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने नकली नोट छापने के कारोबार में शामिल इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से लगभग 7100 जाली नोट और नोट छापने की मशीन समेत कई अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राजपोखर निवासी बादशाह खान, गोड्डा जिला के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा धमनी निवासी दीपक पंडित और चमन लाल पंडित शामिल के रूप हुई है. पाकुड़ जिला की एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि गिरोह का सरगना बादशाह खान है. उसने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो देख जाली नोट छापने की तकनीक सीखी. इसके बाद जाली नोट छापने के धंधे को शुरू कर दिया और फिर 100 रुपए और 500 रुपए के जाली नोट छापकर उन्हें स्थानीय हाट बाजारों में खपाने का काम करने लगा.