Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

ड्रग्स की अवैध बिक्री पर ED की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-मुंबई में छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब और मुंबई में 22 निजी नशा मुक्ति केंद्रों पर छापेमारी की है. इन केंद्रों में BNX दवा की अवैध बिक्री का खुलासा हुआ है, जो नशे की लत छुड़ाने के लिए इस्तेमाल होती है. डॉ. अमित बंसल और ड्रग इंस्पेक्टर रूपिंदर कौर पर गलत तरीके से दवा बेचने और झूठी रिपोर्ट बनाने के आरोप हैं. रुसन फार्मा लिमिटेड के दफ्तर पर भी छापा पड़ा है. यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की कई FIR के आधार पर की गई है.

ED की जालंधर जोन टीम ने पंजाब और मुंबई के कुल 4 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में हो रही है. यह पूरा मामला पंजाब में चल रहे 22 प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्रों से जुड़े ड्रग्स की अवैध बिक्री से जुड़ा है.

कैसे हो रही थी ड्रग्स की अवैध बिक्री?

इन नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज के लिए मरीजों को BNX (ब्यूप्रेनॉर्फिन/नालॉक्सोन) नाम की दवा दी जाती है. ये दवा असल में नशे के आदी लोगों की लत छुड़ाने के लिए इस्तेमाल होती है, लेकिन जांच में पता चला है कि इन दवाओं को जरूरत से ज्यादा मात्रा में बेचकर एक नए तरह की लत के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

कौन हैं डॉ. अमित बंसल?

ED ने ये जांच पंजाब पुलिस की ओर से दर्ज कई FIR के आधार पर शुरू की है. FIR में डॉ. अमित बंसल और अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. डॉ. बंसल पंजाब में 22 निजी नशा मुक्ति केंद्र चलाते आ रहे हैं.

जांच में सामने आया है कि डॉ. अमित बंसल ने अपने नशा मुक्ति केंद्रों के जरिए इन दवाओं का गलत इस्तेमाल किया और इन्हें गैरकानूनी तरीके से बेचा है. इसके साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर रूपिंदर कौर ने भी उनकी मदद की. बताया गया है कि रूपिंदर कौर ने दवाओं की चोरी और गड़बड़ी से जुड़ी झूठी रिपोर्ट तैयार की थी ताकि सब कुछ ठीक-ठाक दिखाया जा सके.

इस केस में BNX दवा बनाने वाली फार्मा कंपनी रुसन फार्मा लिमिटेड के दफ्तर पर भी छापा मारा गया है. कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इस पूरे मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं और आने वाले दिनों में बड़ी गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.