प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब और मुंबई में 22 निजी नशा मुक्ति केंद्रों पर छापेमारी की है. इन केंद्रों में BNX दवा की अवैध बिक्री का खुलासा हुआ है, जो नशे की लत छुड़ाने के लिए इस्तेमाल होती है. डॉ. अमित बंसल और ड्रग इंस्पेक्टर रूपिंदर कौर पर गलत तरीके से दवा बेचने और झूठी रिपोर्ट बनाने के आरोप हैं. रुसन फार्मा लिमिटेड के दफ्तर पर भी छापा पड़ा है. यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की कई FIR के आधार पर की गई है.
ED की जालंधर जोन टीम ने पंजाब और मुंबई के कुल 4 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में हो रही है. यह पूरा मामला पंजाब में चल रहे 22 प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्रों से जुड़े ड्रग्स की अवैध बिक्री से जुड़ा है.