Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर

किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश

पटना में गोपाल खेमका मर्डर केस को लेकर बिहार सरकार एक्शन में आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर बैठक की. सीएम ने कहा कि अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां इस मामले को लेकर जेडीयू और बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की सरकार में न कोई कानून व्यवस्था है और न ही कोई सुरक्षा है. इसके शासन में सिर्फ गुंडाराज है.

नीतीश कुमार ने की बैठक

सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अपराधी को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इसके आगे उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए. उन्होंने पुलिस को इस मामले में पूरी मुस्तैदी और कड़ाई के साथ जांच करने के निर्देश दिए हैं.

बीजेपी का मॉडल, गुंडाराज- कांग्रेस

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का मॉडल एक गुंडा राज है. यहां पर न तो कोई कानून है और न ही कोई व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी एनडीए सरकार कानून-व्यवस्था में सुधार का ढोल पीटने का एक भी मौका नहीं छोड़ती. जबकि सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि एनडीए के शासनकाल में करीब 65,000 लोगों की हत्या हो चुकी है. खेड़ा ने कहा कि सच तो यह है कि मुख्यमंत्री हर दिन हो रही इस तरह की हत्याओं को सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखती रहती है.

बीजेपी को लोगों की जान की परवाह नहीं

पवन खेड़ा ने गोपाल मर्डर केस का जिक्र करते हुए कहा कि अब पटना के पॉश गांधी मैदान इलाके में व्यापारी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या के बाद ये साफ है कि बीजेपी के राज में सुरक्षा एक मिथक बन चुकी है. उन्होंने कहा कि चाहे आपके पास पैसा हो या ताकत, लेकिन ये कुछ भी आपको सुरक्षित नहीं रख सकता. इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर स्पष्ट रूप से कहे तो बीजेपी को लोगों की जान की कोई कद्र नहीं है. उसे सिर्फ नकली सुर्खियों की भूख हैं.

दरअसल, पटना के प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की उनकी ही घर के पास हत्या कर दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने खेमका को सिर पर गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लगातार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है. सात साल पहले गोपाल खेमके के बेटे गुंजन खेमके की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. गोली गुंजन के सिर और सीने में लगी थी.