Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में ... तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू

रायपुर में ब्याजखोरी और अवैध हथियार रखने के मामले में बड़ा खुलासा, दिव्यांश तोमर गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के थाना तेलीबांधा में दर्ज अपराध के गंभीर मामले में फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर के भाठागांव स्थित साईं विला मकान में दबिश के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी, जेवरात, लग्जरी वाहन और अवैध हथियार बरामद किए हैं। जब्त सामग्री में ₹37,10,350 नकद, 734 ग्राम सोने के जेवर, 125 ग्राम चांदी के जेवर, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा कार सहित कई दस्तावेज, चेकबुक, लैपटॉप, नोट गिनने की मशीन, और अवैध रूप से रखे गए हथियार शामिल हैं।

तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों और आरोपियों के पीड़ितों के बयानों के आधार पर एक संगठित ब्याजखोरी रैकेट का खुलासा हुआ है। जयदीप बेनर्जी, मनीष साहू और नासिर बख्श समेत कई लोगों ने अपने बयान में बताया कि आरोपी रोहित तोमर, विरेन्द्र तोमर और उनके परिवारजन व साथियों ने उधार के एवज में उनसे कोरे चेक, स्टांप पर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद उन्हें ब्याज की राशि के लिए डराया-धमकाया गया और औने-पौने दाम पर जमीन की रजिस्ट्री कराई गई।

पीड़ितों ने यह भी बताया कि ब्याज की रकम नकद या फिर आरोपी के कर्मचारी योगेश और परिवार की महिलाओं शुभ्रा तोमर व नेहा तोमर के खातों में ली जाती थी। यह पूरा नेटवर्क संगठित तरीके से लोगों से अवैध रूप से वसूली करता था।

इन खुलासों के आधार पर थाना पुरानी बस्ती में आरोपी रोहित सिंह तोमर, विरेन्द्र सिंह तोमर, दिव्यांश तोमर समेत अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 230/25 धारा 308(2), 111(1) भारतीय न्यास संहिता एवं छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिव्यांश तोमर (पिता अनिल तोमर, उम्र 25 वर्ष, निवासी साईं विला, भाठागांव) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

इसके अतिरिक्त विरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ अलग से थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 229/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी की अगुवाई में आगे की जांच तेज़ी से जारी है।