Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर

Whatsapp पर न्यूड Video Call का गंदा खेल, बुजुर्ग व युवा हो रहे शिकार

गुरदासपुर : शातिर ठगों द्वारा नए-नए तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। कुछ शरारती पुरुष व महिलाएं न्यूड वीडियो कॉल करके व गलत मैसेज भेजकर लोगों को ब्लैकमेल करने का खेल खेल रहे हैं। इस ब्लैकमेलिंग में ज्यादातर कई बुजुर्ग व युवा फंसकर ठगी का शिकार हो रहे हैं और वहीं कई मानसिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला गुरदासपुर में उपभू एवं आंकड़ा सलाहकार कार्यालय गुरदासपुर से सेवानिवृत्त सहायक अनुसंधान अधिकारी से 29 लाख 59 हजार रुपए की ठगी हुई है।

गौरतलब है कि इस धंधे में कुछ शरारती तत्वों ने लड़कियों व महिलाओं के साथ अपने ग्रुप भी बना रखे हैं, जो पहले व्हाट्सएप कॉल के जरिए लोगों को संपर्क में लाते हैं और फिर व्हाट्सएप पर जोशीले संदेश भेजकर न्यूड कॉल करना शुरू कर देते हैं। इस तरह की कॉल के दौरान व्यक्ति से अपना चेहरा लाने को कहा जाता है और अगर उक्त व्यक्ति उस वीडियो के दौरान अपना चेहरा वीडियो में लाता है तो उसके साथ ब्लैकमेलिंग का यह गंदा खेल शुरू हो जाता है। इसके बाद उक्त व्यक्ति की निजता सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती है और उसे अपनी ठगी का शिकार बनाना शुरू कर देते हैं। जिसके बाद उक्त व्यक्ति अपनी बेईमानी के कारण इन शरारती तत्वों का शिकार बन जाता है।

यही नहीं शातिर ठग कई बार लोगों को बैंक अधिकारी, कंपनी अधिकारी बनकर या किसी तरह का लोन या बिल पेंडिंग होने जैसे झूठे मैसेज भेजकर उन्हें डराते हैं और फिर ठगी का शिकार बना लेते हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन इस संबंध में काफी काम कर रहा है और पुलिस ने इस संबंध में कुछ गिरोह का भंडाफोड़ भी किया है, लेकिन जिस तरह से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, उनकी संख्या उतनी नहीं है। ऐसे मामलों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग व युवा वर्ग शिकार हो रहा है।

इस संबंध में एसएसपी आदित्य ने कहा कि न्यूड कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग एक बहुत ही गंभीर मुद्दा बन गया है। कई अज्ञानी और पढ़े-लिखे लोग भी इसका शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अनजान कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज आने पर सतर्क रहना चाहिए और किसी भी अनजान कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देना चाहिए। एसएसपी ने  बताया कि हमारे साइबर क्राइम सेल ने हाल ही में एक सब-डिवीजन और डेटा सलाहकार कार्यालय गुरदासपुर से एक सेवानिवृत्त सहायक अनुसंधान अधिकारी से 29,59,000 रुपये की ठगी करने के संबंध में मामला दर्ज किया है। लोगों को इसके बारे में जागरूक होने की जरूरत है।