आज के समय में लोगों में जंक फ़ूड खाने का बहुत क्रेज़ हो गया है. हालांकि, यह खाना आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. खासकर जब यह खाना हाइजीनिक न हो, तो आप इसके कारण तुरंत बीमार पड़ सकते हैं. गुजरात के अहमदाबाद के घाटलोडिया स्थित मशहूर पिज़्ज़ा यूनिट डोमिनोज़ में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने इस यूनिट को सील कर दिया है.
घाटलोडिया क्षेत्र के कलासागर शॉपिंग सेंटर में डोमिनोज़ की एक आउटलेट है. अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि यहां साफ-सफाई के मानकों का गंभीर उल्लंघन किया जा रहा है. शिकायत में यह भी बताया गया कि टेबल पर रखी सॉस की बोतलों में फंगस जमा हुआ था और उसका स्वाद भी बदला हुआ लग रहा था.