Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

Corona Vaccine और Heart Attack से मौ/तों का सच सामने आया! Report में चौंकाने वाला खुलासा

आए दिन युवाओं हार्ट अटैक से अचानक मौत के मामलों में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। इसके बाद ये सवाल उठने लगे कि कहीं इसका कोरोना वैक्सीन से कनेक्शन तो नहीं है। कोरोना वैक्सीन के बाद युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक के केसों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। कोरोना वैक्सीन को लेकर एक लंबे समय से लोगों में आशंका थी कि इससे युवाओं में हार्ट अटैक और अचानक मौतों का खतरा बढ़ गया है।

लेकिन अब ICMR और AIIMS की एक विस्तृत स्टडी में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि कोविड-19 वैक्सीन और युवाओं की अचानक मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पुष्टि की है कि युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों का कोरोना वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ICMR द्वारा किए गए अध्ययनों में कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है।

युवाओं में हार्ट अटैक का खतरा नहीं बढ़ा

यह अध्ययन मई से अगस्त 2023 के बीच देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में किया गया। इसमें अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मरने वाले स्वस्थ लोगों को शामिल किया गया। अध्ययन के नतीजों से पता चला कि कोरोना वैक्सीन से युवाओं में हार्ट अटैक का खतरा नहीं बढ़ा और उनकी अचानक मौत का इससे कोई संबंध नहीं है।

जानें मौत का कारण

यह अध्ययन ऐसे समय में सामने आया है, जब देशभर में युवाओं में दिल के दौरे से होने वाली मौतों के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र इन अचानक होने वाली मौतों के कारणों को समझने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस अध्ययन में जीवनशैली की आदतों और पहले से मौजूद स्वास्थ्य स्थितियों को अचानक होने वाली मौतों का मुख्य कारण माना गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन के कारण युवाओं में हार्ड अटैक का खतरा नहीं बढ़ा है। युवाओं की अचानक हुई मौतों का इससे कोई लेना देना नहीं है। सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और इसकी जांच कर रही है।