Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

जन्मदिन पर दी AK-47 वाली बधाई…जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर कसा तंज

बिहार की सियासत में हमेशा से तीखी बयानबाजी और तंज का दौर चलता रहा है. इस बार मौका है राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन का. इस खास दिन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने लालू को जन्मदिन की बधाई तो दी, लेकिन अपने अंदाज में तंज कसना नहीं भूले.

मांझी ने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर लिखा कि ‘लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता. आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहे हैं. गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा. है ना लालू जी. खैर जन्मदिन की बधाई लालू यादव जी.’

समाज को बांटने वाली राजनीति करने का लगाया आरोप

इस पोस्ट में मांझी ने न सिर्फ लालू यादव पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है. बल्कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की सियासी महत्वाकांक्षा पर भी निशाना साधा. AK-47 वाला तंज साफ तौर पर लालू परिवार की सियासी शैली और बिहार की पुरानी जंगलराज छवि की ओर इशारा करता है. इसके साथ ही उन्होंने लालू की जातिवादी राजनीति पर भी तंज कसा. लालू यादव का जन्मदिन बिहार की सियासत में हमेशा चर्चा का विषय रहता है. 11 जून को उनके 77वें जन्मदिन पर RJD कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्साह दिखाया. पटना से लेकर दिल्ली तक लालू के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी. लेकिन मांझी का यह तंज सियासी गलियारों में खूब वायरल हो रहा है.

कभी थे साथ-साथ, आज हैं जुदा-जुदा

बिहार की सियासत में लालू और मांझी का रिश्ता हमेशा से उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कभी गठबंधन में साथ रहे ये नेता अब अलग-अलग खेमों में हैं. मांझी जहां NDA (National Democratic Alliance) के साथ हैं, वहीं लालू INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) गठबंधन का हिस्सा हैं. ऐसे में मांझी का यह तंज सिर्फ जन्मदिन की बधाई नहीं, बल्कि सियासी चोट भी है. लालू यादव ने अभी तक मांझी के इस तंज का जवाब नहीं दिया है. लेकिन RJD समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मांझी की आलोचना शुरू कर दी है.