Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सपा के सबसे मजबूत वोट बैंक पर चोट देने की तैयारी, पंचायत चुनाव से BJP साधेगी 2027 के लिए मुस्लिम सिय... नोएडा में BA पास जूली गिरफ्तार… पहले घरों में बनती थी नौकरानी, फिर कर देती थी हाथ साफ IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में ... तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन

CCTV कैमरे, 12 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड, फिर भी… जयपुर के महारानी कॉलेज में बनी 2 मजार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के महारानी कॉलेज में मजार विवाद सामने आया है. केवल छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए बने इस कॉलेज परिसर में तीन मजारों के निर्माण के बाद मामला धार्मिक रंग ले चुका है. ये मजारें कॉलेज परिसर के भीतर पंप हाउस और पानी की टंकी के पास बनी हैं. इन मजारों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने अब इस मुद्दे पर बड़े प्रदर्शन का ऐलान भी कर दिया है.

जयपुर के टोंक रोड़ स्थित महारानी कॉलेज में मजारों के निर्माण का मामला सामने आने से बवाल मचा हुआ है. कई छात्र संगठन और हिंदू संगठनों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन तक शुरू कर दिया है. कॉलेज परिसर में एक मजार पहले से ही मौजूद थी, लेकिन दो मजार कब और किसने बनाई इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कॉलेज परिसर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके बावजूद मजारों के निर्माण की भनक कॉलेज प्रशासन को कैसे नहीं हुई?

जयपुर के कॉलेज में बनी 2 मजार

इस बात को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. कॉलेज परिसर में 2 मजारों का निर्माण कब हुआ? इस मुद्दे पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. मजारें कॉलेज परिसर के भीतर पंप हाउस और पानी की टंकी के पास बनी हैं. वहीं, कॉलेज की प्रिंसिपल पायल लोढ़ा ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि यह मामला उनके पदभार ग्रहण करने से पहले का हैं. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जानकारी राजस्थान विश्वविद्यालय दे दी है. हिन्दू संगठन के लोग इसे ‘लैंड जिहाद’ बता रहे हैं.

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

इस पूरे मामले में सबसे बड़े सवाल यह उठते हैं कि आखिरी चप्पे-चप्पे पर लाखों रुपये कैमरे और एक दर्जन से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी के बावजूद आखिरी मजारों का निर्माण कैसे हुआ? कॉलेज में आम लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध है, मगर फिर भी इस तरह की गतिविधि होने से प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है.