Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

Chandigarh की शराब परोसी तो जाना पड़ेगा जेल, जारी हुए नए आदेश

जीरकपुर: जीरकपुर में बैंकवेट हॉल/होटल कारोबारियों से लेकर ढाबा और क्लबों में आने वाले लोगों को चंडीगढ़ की शराब पिलाई तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है। ये निर्देश आबकारी विभाग के इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बुधवार देर रात जीरकपुर के पटियाला रोड पर मशहूर लक्की ढाबा और ओल्ड लक्की ढाबा में छापेमारी दौरान मिली चंडीगढ़ की अवैध शराब को जब्त करने के बाद जारी किए।

 इसके साथ ही इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जीरकपुर की सीमाएं भले ही चंडीगढ़ से सटी हैं, जिसका मतलब यह नहीं कि जीरकपुर के होटल से लेकर ढाबा और क्लबों के संचालक चंडीगढ़ की शराब लोगों को सर्व करें। यह गैरकानूनी है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों की मानें तो ये लोग चंडीगढ़ से खरीदी शराब लोगों को होम डिलीवरी से लेकर नामी होटल, ढाबा और क्लब मालिकों को सप्लाई करके पंजाब सरकार के खजाने को चूना लगा रहे हैं। बीते दिनों छापेमारी दौरान आए आंकड़ों पर नजर मारी जाए तो पता चला एक व्यक्ति बिस्तर की दुकान करता है, जो दुकानदारी करने के साथ चंडीगढ़ से खरीदी शराब लोगों को बेचने का काम करता है।

मोहाली से ही खरीदनी होगी शराब
पंजाब आबकारी विभाग के अधिकारियों की मानें तो जीरकपुर के होटल से लेकर ढाबा और क्लब मालिकों को अपने यहां शराब सर्व करने के लिए विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी है। इसके बाद सर्व होने वाली शराब तक संचालक को जिला मोहाली की स्थानीय दुकान से खरीदनी होगी। जीरकपुर में ऐसा नहीं होता, बल्कि होटलों के मालिक चंडीगढ़ की शराब गाड़ियों व टू-व्हीलर के जरिए मंगवाकर बाद में प्रति पैग लोगों को पिलाने का काम करते हैं। कुछ जगहों पर महिलाओं को एक के साथ एक अन्य पैग फ्री तक देने के ऑफर देकर सर्व करने का काम किया जाता है। ढाबों के मालिक बिना किसी रोकटोक के ग्राहकों को
शराब बोतल सहित आने की अनुमति प्रदान कर देते हैं।

ढाबा संचालकों से मिली चंडीगढ़ की शराब
बीते दिनों बलटाना की सेठी बिस्तर भंडार की दुकान पर अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा और यहां से अधिकारियों को 41 बोतल चंडीगढ़ राज्य की शराब बरामद हुई। इसी तरह चंडीगढ़ से जीरकपुर एक्टिवा पर सवार होकर आने वाले एक शख्स को शक के आधार पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रोककर तलाशी ली तो बैग में से 3 पेटी चंडीगढ़ राज्य की शराब बरामद हुई। इसके अलावा बुधवार देर रात जीरकपुर के पटियाला रोड पर मशहूर लक्की ढाबे और ओल्ड लक्की ढाबा पर छापेमारी हुई तो आबकारी विभाग को यहां से 20 बोतल चंडीगढ़ की शराब बरामद हुई।