Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. लंदन जा रहा यह विमान शहर के मेघानी क्षेत्र में गिर गया, जिससे काले धुएं का गुबार उठा. हादसे के तुरंत बाद इमरजेंसी सेवा शुरू हो गई.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, विमान में 242 लोग सवार थे. इसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 केबिन क्रू मेंबर थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, तथा उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.

विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. इसलिए इसमें लंबी दूरी की यात्रा के लिए भारी मात्रा में ईंधन भरा गया था, जिससे दुर्घटना के बाद हुए विस्फोट और आग भयावह हो गई थी.

चार मेडिकल छात्रों की मौत

अहमदाबाद के मेघानीनगर क्षेत्र में बी. जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के हॉस्टल में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और आग लगने से 4 मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों की मौत की पुष्टि हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान नीचे की तरफ आने लगा था. इस दौरान वह आवासीय परिसर के अंदर की इमारतों से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ.

एक डॉक्टर अभी भी लापता

इस हादसे में 4 मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों की मौत की पुष्टि हुई है. हॉस्टल में रहने वाले राकेश दियोरा, आर्यन राजपूत, मानव भादू और जयप्रकाश चौधरी की मौत हो गई है. घटना के 24 घंटे बाद भी एक डॉक्टर अभी भी लापता है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. 2-3 मिनट के भीतर, पुलिस और अन्य एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं. लगभग 70-80% क्षेत्र को साफ कर दिया गया है. सभी एजेंसियां यहां काम कर रही हैं.