बागपत: जगह-जगह नोचने के निशान… बोरे में मिली आशा कार्यकर्ता की लाश, जख्म बयां कर रहे हैवानियत की कहानी
उत्तर प्रदेश के बागपत में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के खामपुर गांव की 45 वर्षीय आशा कार्यकर्ता का शव शनिवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में बोरे में बंद मिला. शव को लक्ष्मीनगर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के कमरे में रखा गया था. आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद महिला की हत्या की गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला को शनिवार रात तक कॉलोनी में देखा गया था. वह खामपुर गांव से बड़ौत कुछ सामान लेने आई थी. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तलाश के दौरान घर के पास ही स्थित निर्माणाधीन मकान में एक बोरे से दुर्गंध आने पर उसे खोला गया, जिसमें महिला का शव मिला. शव पर चोट और खरोंच के कई निशान थे, जो जघन्य अपराध की ओर इशारा कर रहे थे.