Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

बिहार: कार पर हमला, मोबाइल छीना…रोहतास में महिला CO के साथ लूटपाट; दोस्त के साथ पहाड़ घूमने गई थी

बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने एक महिला सीओ के साथ लूटपाट की है. हालांकि लूटपाट करने वाले बदमाशों में से तीन की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. सूर्यपुरा की अंचल अधिकारी अपने एक पुरुष मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी के पास स्थित गीता घाट वॉटरफॉल के पास गईं थी. महिला अधिकारी अपनी निजी यात्रा पर थीं.

उन्होंने अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था और अपने पुरुष मित्र के साथ पहाड़ की तरफ गई हुईं थी. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और उन्होंने दोनों को घेर लिया. ग्रामीणों ने महिला सीओ और उनके साथ मौजूद पुरुष मित्र से कई सवाल भी किए. उनसे यह भी पूछा गया कि गाड़ी को यहां खड़ी करके दोनों पहाड़ की तरफ क्या करने गए. सवाल और जवाब के बीच कुछ लोगों ने वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया. फिर नोंकझोंक शुरू हो गई.

कुछ युवकों ने अधिकारी के साथ किया दुर्व्यवहार

हालात तब और बिगड़ गए, जब कुछ युवकों ने महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. कार के शीशे पर हमला कर दिया गया. वाहन के आगे बाइक को गिराकर रास्ते को रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान महिला अधिकारी के मोबाइल फोन और उनका बैग छीन लिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया गया.

पुलिस ने बरामद किया मोबाइल

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दरिगांव थाना पुलिस तुरंत एक्टिव मोड में आई. पुलिस ने घटना को लेकर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इनमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने महिला अधिकारी के छीने गए मोबाइल को बरामद कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एक महिला अधिकारी के साथ इस प्रकार की अभद्रता और उनसे किए गए अनावश्यक सवाल-जवाब को लेकर के कई प्रश्न भी खड़े हो गए हैं. हालांकि प्रशासन ने इस पूरी घटना को काफी गंभीरता से लिया है.