कॉलेज में खाना खाते ही जोर-जोर से आई हिचकियां, फिर नाक से बहने लगा खून…बाराबंकी में 11वीं की छात्रा की मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर के लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कक्षा 11 की छात्रा क्लास रूम में ही अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. स्कूल प्रशासन ने बिना देरी किए उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कॉलेज में दोस्तों संग बात कर रही छात्रा के नाक से अचानक खून आया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. उधर इस तरह की घटनाओं से कॉलेज व अभिभावक दहशत में आ गए हैं. मृतक छात्रा की सहेलियों ने बताया की घटना से ठीक पहले खाना खाते समय उसे कई लंबी-लंबी हिचकियां आई थीं. उसने उन्हें तबीयत खराब होने की बात भी बताई थी. यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है.