Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

देखते ही देखते पानी की तेज धारा में बह गए पशु

मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने जनसुरक्षा और पशु कल्याण पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां रामनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक चार के करौंदिया मोहल्ले में तेज बारिश के बाद उफनते नाले में सैकड़ों गाय और बैल बहते नजर आए. यह दृश्य न सिर्फ विचलित करने वाला था, बल्कि ये स्थानीय प्रशासन की अनदेखी को भी उजागर करता है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मवेशी पानी की तेज धार में फंसे हुए हैं और बहते चले जा रहे हैं. स्थिति इतनी भयावह थी कि कई मवेशियों की जान जाने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने जान की बाजी लगाकर कई मवेशियों को बचा लिया. करौंदिया गांव, जो कि नगर परिषद की सीमा में आता है, वहां तक कोई सुरक्षित या पक्का रास्ता मौजूद नहीं है.

इस वजह से हुआ ये हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार, गांववालों ने मवेशियों को बलपूर्वक पानी में उतार दिया, जिससे यह हादसा हुआ. अगर समय पर अन्य ग्रामीणों ने सूझबूझ न दिखाई होती, तो बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो सकती थी. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

प्रशासन पर बढ़ा दबाव

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई और जवाबदेही का दबाव बढ़ गया है. गांव में सुरक्षित रास्ते के अभाव में पशुओं की जान पर बन गई. जहां एक तरफ प्रशासन आपदा प्रबंधन और ग्रामीण विकास की योजनाओं का दावा करता है, वहीं करौंदिया जैसे गांव जमीनी सच्चाई को उजागर करते हैं.

इस घटना ने प्रशासनिक सुस्ती, बुनियादी सुविधाओं की कमी और पशु कल्याण के प्रति लापरवाही को उजागर कर दिया है. फिलहाल इस पूरे मामले पर मैहर प्रशासन ने पांच लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी.