Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

पत्नी से लड़ाई के बाद दामाद ने सास के साथ कर दिया कांड, रौंगटे खड़े कर देगा मामला

करतारपुर: गत सायं करीब सवा 7 बजे सिविल अस्पताल के जनरल वार्ड में उपचाराधीन पत्नी ज्योति (24) पर उसके पति सुखचैन ने कनपटी पर पिस्टल रख कर गोली चला दी व बाद में अपनी सास कुलविंदर कौर पत्नी मांगा निवासी ब्रह्मपुर पर भी गोली चलाई जोकि उनके पेट में लगी। दोनों को गंभीर जख्मी कर सुखचैन मौके से फरार हो गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है।

मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. विजय कंवर पाल व थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रमनदीप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार ज्योति की शादी सुखचैन निवासी वडाला फाटक कपूरथला से करीब 4 साल पहले हुई थी व उनकी एक संतान भी है। दोनों का कोई आपसी घरेलू झगड़ा था, जिसके चलते पिछले 15-20 दिनों से ज्योति अपने मायके ब्रह्मपुर आई हुई थी। इस दौरान आज सुबह ज्योति का पति सुखचैन अपने ससुराल आया और दोनों के बीच में कथित तौर झगड़ा हुआ। इस दौरान सुखचैन ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी को गंभीर जख्मी कर वहां से चला गया। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे ज्योति की मां कुलविंदर कौर सिविल अस्पताल में अपनी बेटी के उपचार के लिए आई जहां डॉक्टरों ने ज्योति की गंभीर हालत को देखते हुए उसको अस्पताल में दाखिल कर लिया। सायं करीब सवा 7 बजे सुखचैन अस्पताल के जनरल वार्ड में आया।

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार उसने मुंह पर सफेद कपड़ा बाधां था। वह सीधा अपनी पत्नी के बैड पर गया और उसकी कनपटी पर पिस्टल रख दी। इस दौरान थोड़ी-बहुत छीनाझपटी भी हुई परंतु सुखचैन ने गोली चला दी जोकि ज्योति के सिर के पास से आर-पार हो गई। इसके बाद उसने अपनी सास कुलविंदर कौर पर भी गोली चलाई जो उसके पेट में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां 5 से 6 फायर हुए हैं व हमला करने के बाद व्यक्ति वहां से भाग गया। कुछ ने बताया कि हमलावर के पास 2 पिस्टल थे। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों गंभीर महिलाओं को एम्बुलैंस से जालंधर सिविल हॉस्पिटल भिजवाया। मौके पर पुलिस को 32 बोर के 4 खोल भी मिले। डी.एस.पी. विजय कंवर पाल ने बताया की प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह मामला आपसी घरेलू क्लेश का है। पुलिस मामला दर्ज कर रही है वह जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।