Dainik State : सरायकेला
झारखण्ड : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भीषण सड़क दुर्घटना देखने को मिला है जहाँ नौ लोगों की मौत हो गई जहाँ शादी से लौट रही बोलोरो गाड़ी की जोरदार टक्कर ट्रक से हो गई टक्कर इतना भीषण था की बोलोरो गाड़ी मे सवार सभी 9 बारातियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई
कैसे हुआ हादसा
48 घंटे से हो रही बारिश का असर सड़क चल रहे राजगीर पर भी देखने को मिलने लगा है पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की है पुरुलिया- टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 18 पर यह हादसा हुआ है नीमडी थाना क्षेत्र की है जहाँ लकड़ी पंचायत के तिलैयाटांड़ गांव से शादी के बाद बारात लौट रही थी लौटने के दौरान पुरुलिया निमाड़ी रोड पर बारातियों से भरी बोलेरो की सीधी टक्कर ट्रक हो गईट टक्कर इतना भीषण था की बोलेरो सड़क पर दो-तीन पलटा था जा गिरा और ट्रक सड़क के नीचे लगभग 10 फीट जा गिरी टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बारिश में जैसे तैसे रोड की और भाग्य और उसके बाद जो मंजर देखा उसने सभी के रूप को कप दिया बोलेरो में सवार नौ लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
सभी मृतक एक ही गांव के
घटना की सूचना के बाद तिलैयाटर में मातम का माहौल है सभी मृतक गुरुपाड़ा चित्र कृष्णा शशांक अजय स्वप्न विजय चंद्र मोहन वीरू बांका सभी तिलैया तार के निवासी हैं