6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे
आगरा में सामने आए धर्मांतरण मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. दो सगी बहनों के कथित धर्मांतरण और घर से गायब होने के खुलासे के बाद, अब उनके पिता ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी बेटियों के ‘ब्रेनवॉश’ का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले की परतें खुलने के साथ ही, इसके तार 5 देशों से जुड़े होने और भारत में इस्लाम को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग की बात सामने आई है. आगरा पुलिस ने 6 राज्यों में छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, हालांकि मास्टरमाइंड अभी भी फरार है.
बेटियों के पिता ने बताया कि साल 2021 में उनकी बड़ी बेटी जो एम.फिल की तैयारी कर रही थी, पहले उसका ‘ब्रेनवॉश’ किया गया. वह दयालबाग से एम.फिल कर रही थी तो सदर बाजार से कॉलेज दूर होने के कारण दयालबाग में ही रूम लेकर रहती थी. वहीं उसकी मुलाकात उधमपुर कश्मीर के रहने वाली सायमा से हुई थी.