आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. उसने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पति ने पहले प्लान बनाया और फिर महिला पर चाकू से हमला कर दिया. इससे महिला की मौत हो गई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये मामला तिरुपति ग्रामीण के मंगलम स्थित बोम्मला क्वार्टर से सामने आया है. यहां रहने वाली 35 साल की उषा नाम की महिला की शादी नेल्लोर मंडल पुलिस थाने के गंगाधर के रहने वाले लोकेश्वर से हुई थी. दोनों की शादी को 15 साल हो चुके थे. उषा और लोकेश्वर के दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ ठीक चला. लेकिन कुछ समय से पति-पत्नी के बीच काफी लड़ाई झगड़े हो रहे थे.