मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कि “कांवड़ यात्रियों को उपद्रवी और आतंकवादी तक कहा जाता है,” समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. ऐसा कोई नहीं कह रहा. कांवड़ियों में हमारे ज्यादा समर्थक हैं.” साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों की ओर से सीआरपीएफ के जवान पर हमला किए जाने की घटना की निंदा करें.
संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले दिल्ली में आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि कांवड़ियों ने जिस तरह सीआरपीएफ के जवानों को मारा, उनके साथ उद्दंडता की है. मुख्यमंत्री योगी को उसकी निंदा करनी चाहिए.