दिल्ली के वजीराबाद में स्पेशल 26 फिल्म का लाइव रीमेक देखने को तब मिला जब तीन जालसाजों ने सफेद शर्ट, काली पैंट और मास्क पहनकर CBI की टीम का ड्रामा रच डाला. मकसद था घर में रखे लाखों रुपये और गहनों पर हाथ साफ करना. जालसाजों ने वो कर भी दिया, लेकिन इस फिल्म का क्लाइमेक्स उनकी उम्मीद से उल्टा हो गया.
दिल्ली पुलिस ने फिल्म से ज्यादा तेजी दिखाई और इस मामले में एक महिला सहित पूरी फर्जी सीबीआई टीम को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस के मुताबिक, बीती 10 जुलाई की शाम को वजीराबाद इलाके में आरोपी नकली सबीआई अधिकारी बनकर इसरात जमी़ल नाम के शक्स के घर अचानक पहुंच गए. फिर आरोपियों ने खुद को सबीआई अधिकारी बताते हुए तलाशी का नाटक शुरू किया.