Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

कहीं आप तो नहीं करते इस Train में सफर, यात्री हो रहे वारदातों का शिकार

जलालाबाद: फिरोजपुर से फाजिल्का रूट पर चल रही डी.एम.यू. ट्रेन में आए दिन यात्रियों के साथ चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सिर्फ पिछले चार दिनों में अलग-अलग तीन यात्रियों के कीमती मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं से साफ़ होता है कि लुटेरे बेखौफ होकर रेलयात्रा कर रहे आम लोगों को निशाना बना रहे हैं।

यात्रियों ने बताया कि सुबह और शाम के समय यह ट्रेन पूरी तरह भीड़ से भरी होती है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर शरारती तत्व यात्रियों के पैसे, पर्स, मोबाइल आदि चुरा लेते हैं और भीड़ में गायब हो जाते हैं। कई बार तो यात्रियों को इसका पता तब लगता है जब लुटेरे कई किलोमीटर दूर निकल जाते हैं।

फिरोजपुर निवासी और रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले जिमी मनचंदा ने बताया कि फिरोजपुर से चलने वाली डी.एम.यू. ट्रेन में कोहर सिंह वाला और डोड स्टेशनों के बीच पिछले चार दिनों में तीन यात्रियों के मोबाइल चोरी हुए हैं। जिमी मनचंदा ने कहा कि एक यात्री ने बताया कि उसका कई हजार रुपये का मोबाइल उस वक्त चोरी हो गया जब वह स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहा था। उसने कहा कि ट्रेन में न तो कोई सुरक्षा गार्ड नजर आया और न ही किसी पुलिस कर्मचारी ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की।

इस मामले में ट्रेन के नियमित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हालांकि रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकर और रेलकर्मी तो रहते हैं लेकिन सुरक्षा के इंतजाम बहुत कमजोर हैं। यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे पुलिस की ओर से रोजाना पेट्रोलिंग टीमें बनाई जाएं। सिविल कपड़ों में पुलिसकर्मी ट्रेनों में बैठाए जाएं। कई सामाजिक संस्थाओं ने भी रेलवे प्रशासन से अपील की है कि ट्रेन के डिब्बों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएं।

सुरक्षा के मामले में जब जी.आर.पी. इंचार्ज इंस्पैक्टर नवीन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी की फिलहाल पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। जहां तक ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का सवाल है। जी.आर.पी. थाना फिरोजपुर और चौकी गुरुहरसहाय, जलालाबाद की तरफ से स्टेशनों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाती है। पुलिस ने पहले भी कई ट्रेनों में मोबाइल चोरों को पकड़कर कार्रवाई की है। लेकिन ट्रेनों में मोबाइल चोरी के मामले पुलिस के संज्ञान में नहीं थे।

मीडिया के ध्यान में लाने के बाद अब वे फाजिल्का जी.आर.पी. के साथ मिलकर समाज विरोधी तत्वों को पकड़ने के लिए मुहिम चलाएंगे। इंस्पैक्टर नवीन कुमार ने यात्रियों से अपील की कि अगर चलती ट्रेन में उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना घटती है तो वे जी.आर.पी. को अवश्य सूचित करें ताकि उस शिकायत पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।