गुरदासपुर : गुरदासपुर जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए एस.एस.पी. अदित्या आईपीएस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जहां आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं आज उन्होंने खुद पुलिस की सतर्कता का जायजा लेने के लिए एक अनोखी पहल की।
एस.एस.पी. अदित्या गत दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक सिविल कपड़ों में एक आम व्यक्ति की तरह शहर की सड़कों और बाजारों में घूमते रहे। खास बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने किसी भी पुलिस अधिकारी को इस दौरे की सूचना नहीं दी। वे एक अन्य अधिकारी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण करते रहे। उन्होंने मास्क पहन रखा था, जिससे उन्हें कोई पहचान नहीं सका।
सिटी पुलिस को की सख़्त ताडना
पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए एस.एस.पी. अदित्या ने बताया कि उन्होंने यह दौरा गुप्त रूप से शुरू किया था ताकि उन्हें गुरदासपुर शहर की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। इस दौरान उन्होंने मुख्य सड़कों से लेकर नबीपुर बाईपास चौक तक का दौरा किया और देखा कि कैसे अवैध कब्जे और रेहड़ियां आम जनता को परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शहर में पुलिस की कार्यप्रणाली ठीक नहीं लगी जिस कारण मौके पर ही उन्होंने सिटी थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को सख्त फटकार लगाई। अवैध कब्जों और रेहड़ियों को हटाने के मामले में भी उन्होंने कड़ी हिदायत दी कि अगली बार ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस पर भी कार्रवाई
एस.एस.पी. ने कहा कि दौरे के दौरान ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद नहीं दिखी। इस कारण उन्होंने ट्रैफिक इंचार्ज को भी शो कॉज नोटिस जारी किया है।
एक पुलिसकर्मी की तत्परता की सराहना
इस पूरे दौरे के दौरान एक संतोषजनक बात यह रही कि जब वे मास्क पहन कर शहर के लाइब्रेरी चौक से गुजर रहे थे, तब एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक कर मास्क पहनने का कारण पूछा। जब एस.एस.पी. ने मास्क उतारा, तो उस पुलिसकर्मी ने उन्हें पहचान लिया। इस पर एस.एस.पी. ने उस कर्मी की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना भी की।
दौरे के बाद शहर में सख्त नाकाबंदी
एस.एस.पी. अदित्या ने बताया कि शाम 8 बजे के करीब उन्होंने शहर को पूरी तरह सील कर विशेष चेकिंग अभियान शुरू करवाया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स पर भी सघन जांच शुरू कर दी गई है, ताकि कोई भी शरारती तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को कड़ा संदेश दिया जा रहा है कि अगर वे कानून का मजाक उड़ाते हैं, तो उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।