मध्य प्रदेश के शिवपुरी-जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है. यही वजह है कि ग्रामीणों को अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनाती हुई सिंध नदी को पार करना पड़ रहा है. ग्रामीण ऐसा शौक में नहीं, बल्कि मजबूरी में कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. बरसात के दिनों में पानी से घिरे हुए गांव टापू की शक्ल ले चुके हैं.
एक महिला ने अपने बच्चे को लेकर ट्यूब के सहारे सिंध नदी पार की. इसका वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के बदरवास के ग्राम पंचायत टीलाकलां के गौरागांव का बताया जा रहा है. यहां महिला को अपने बच्चे के इलाज के लिए ट्यूब का सहारा लेकर नदी पार करने को मजबूर होना पड़ा, क्योंकि बच्चे को इलाज की आवश्यकता थी.