Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

पति का गला रेता फिर जलाकर मार डाला… तीन बच्चों को लेकर अज्ञात शख्स संग फरार हुई महिला

झारखंड के सराइकेला खरसावा में अवैध सबंधों के शक में पत्नी ने पति को मार डाला. फिर तीन बच्चों को लेकर फरार हो गई. मामला आदित्यपुर के सतबहनी धीराजगंज इलाके का है. पत्नी को शक था कि उसके पति के किसी और महिला से अवैध संबंध हैं. महिला ने फिर पति का गला रेतकर और जलाकर उसे मार डाला. फिर बच्चों को लेकर अज्ञात शख्स संग भाग गई. मामले की जांच जारी है.

मृतक की पहचान राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो गिरिडीह का रहने वाला था. वह कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील का लैब टेक्नीशियन था. राजेश ने सोमवार से ही पत्नी के साथ रहना शुरू किया था. इससे पहले वह अकेले रहता था.

जानकारी के अनुसार, राजेश अपने दोस्तों के साथ पहले समृद्धि अपार्टमेंट में रहता था. सोमवार को उसकी पत्नी और उसके तीन छोटे बच्चे आदित्यपुर पहुंचे. पत्नी ने उसे साथ रखने का दबाव बनाया. इसके बाद राजेश ने गोरांगो मुखी नामक व्यक्ति से किराये पर मकान लिया. आसपास के लोगों की मानें तो राजेश से प्रतिदिन उसकी पत्नी झगड़ा करती थी. इस बीच गुरुवार को कोई व्यक्ति उसके घर आया.

पड़ोस की दुकानदार की मानें तो राजेश उसके यहां पनीर खरीदने आया था. उसने बताया था कि उसका साला आया है. संभवत: उसी रात उस अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी पत्नी ने राजेश कुमार चौधरी की हत्या कर डाली. हत्या के बाद अपने बच्चों को लेकर उस अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार हो गई. पुलिस भी हत्या के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होने की बात कह रही है, क्योंकि हत्या के बाद दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया गया था. शनिवार को दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी.

ससुराल में किया था झगड़ा

रायपुर में रहने वाले मृतक के भाई के अनुसार- राजेश की पत्नी कुछ दिन पहले ही गिरिडीह स्थित घर गई थी और वहां झगड़ा करते हुए कहा था कि राजेश के साथ अब नहीं रहेगी. उसका आचरण ठीक नहीं है. ससुराल से अपने बच्चों को लेकर आदित्यपुर पहुंची थी.

कमरे से बदबू आने पर खुलासा

गिरिडीह के राजेश कुमार चौधरी सोमवार को ही अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोरांगो मुखी के घर किराए पर रहने आया था. शनिवार सुबह कमरे से बदबू आने पर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि राजेश कुमार चौधरी का शव खून से लथपथ पड़ा है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गांव वालों का कहना है कि घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी और बच्चे गायब हैं. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदेह पत्नी पर ही है. मामले की जांच की जा रही है.