Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

तुरंत मांगिए माफी…FIP ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश की खबरों पर इन न्यूज एजेंसियों को भेजा नोटिस

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश हादसे में शुरुआती रिपोर्ट पिछले दिनों जारी की गई है. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद ऐसा दावा किया गया कि पूरा हादसा पायलटों की गलती के कारण हुआ है. इसको लेकर द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स ने रिपोर्ट भी पब्लिश की थी. अब इन रिपोर्टस को लेकर फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

FIP ने आधिकारिक माफी की भी मांग की है. इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) के अध्यक्ष सीएस रंधावा ने बताया कि एफआईपी ने कानून के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और डब्ल्यूएसजे और रॉयटर्स को उनकी रिपोर्ट के लिए नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा गया है.

भारतीय पायलट संघ (एफआईपी) ने शुरुआती जांच रिपोर्ट में पायलट की गलती का कोई जिक्र नहीं है, जबकि इन समाचार संगठनों ने पायलट को दोषी ठहराते हुए खबरें पब्लिश की है. FIP ने माफी और सुधार की मांग की है, और कई पायलट संगठनों ने इस तरह की अटकलों वाली रिपोर्टिंग पर चिंता व्यक्त की है.

हादसे की शुरुआती रिपोर्ट आने के बाद छपी थी खबरें

द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स ने हादसे की शुरुआती रिपोर्ट सामने आने के बाद अपनी खबरें पब्लिश की थी. इन खबरों में बताया गया कि पायलट ने ही स्विच बंद किया था. जबकि रिपोर्ट में कहा गया था कि रिकॉर्डिंग में एक पायलट ने पूछा कि ईंधन क्यों बंद कर दिया गया था. दूसरे ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया था. एएआईबी की रिपोर्ट न तो यह बताती है कि स्विच किसने बंद किए और न ही किसी को दोषी ठहराया गया है.

हालांकि, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने “अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए, यह सुझाव दिया कि कैप्टन ने जानबूझकर फ्यूल स्विच बंद कर दिए थे. यह दावा रॉयटर्स की एक खबर में भी किया गया था, जिसमें कैप्टन की गलती का संकेत दिया गया था.

हम आगे कार्रवाई करेंगे- FIP अध्यक्ष

कानूनी नोटिस में दोनों एजेंसियों से पूरी तरह माफ़ी मांगने और सुधार की मांग की गई है. FIP के अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने कहा, “रिपोर्ट में कहीं भी यह जिक्र नहीं किया गया है कि पायलट की गलती के फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद हो गया था. उन्होंने रिपोर्ट को ठीक से नहीं पढ़ा है, और हम कार्रवाई करेंगे.”