उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा की पहचान ज्योति के रूप में हुई है. ज्योति ने विश्वविद्यालय के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में 12वें फ्लोर पर कमरे में फंसी लगा ली. छात्रा की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों पर छात्रा के मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा है.
इतना ही नहीं छात्रा ने इन दो प्रोफेसरों का जिक्र अपने सुसाइड नोट में भी किया है. छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में इन दोनों प्रोफेसरों को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. इनके नाम हैं डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान और डॉ. शैरी वशिष्ट. अब ज्योति के आत्महत्या के बाद इन दोनों प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.