Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

230 सड़कें बंद-116 की मौत… हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ से तबाही; अब तक 1220 करोड़ का नुकसान

हिमाचल प्रदेश मे मानसून का प्रकोप जारी है. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते 230 से अधिक सड़कें बंद हैं. 81 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर और 61 जल आपूर्ति सुविधाएं बाधित हैं. मंडी जिले में 121 सड़कें, कुल्लू में 23 और सिरमौर जिले में 13 सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

मानसून के चलते प्रदेश में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 68 मौतें सीधा मानसून के चलते हो रही बारिश में आपदाओं के कारण हुई है, जबकि 48 लोगों की मौत बारिश संबंधी अन्य घटनाओं में हुई है, जिसमें खराब मौसम और दृश्यता को जिम्मेदार माना गया है. एसईओसी ने बताया कि लगभग 199 लोग घायल हुए हैं जबकि 35 लापता हैं.

ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिले मानसून के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित है. बुनियादी ढ़ाचों और नुकसान के लिहाज से इन जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अकेले आज 19 जुलाई को मंडी में 153 सड़के बंद है. कुल्लू में 39 सडंके बंद है. सिरमौर में भूस्खलन के करण हेवनाके पास NH-707 को बंद कर दिया गया है. प्रशासन लगातार इस सेवाओं को बहाल करने का प्रयास कर रहा है. साथ ही छतिग्रस्त ढ़ाचों का निर्माण कार्य भी जारी है.

रविवार को लिए भी बरिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. रविवार तक राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

अब तक 1220 करोड़ का नुकसान

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में इस मानसून में 31 बार अचानक बाढ़ आई, बादल फटने की 22 और भूस्खलन की 19 घटनाएं हुईं और राज्य को 1,220 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है. साथ ही नदी व अन्य जल श्रोतों के पास जान से बचने को कहा है. एनडीआरएफ व एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहत-बचाव कार्य जारी है.