राजस्थान: गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, ड्राइवर ने कैसे बचाई 500 से ज्यादा यात्रियों की जान?
राजस्थान के ब्यावर में आज सुबह तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में सेंदड़ा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय लगभग 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई. जैसे ही लोको पायलट ने इंजन के पिछले हिस्से में धुआं देखा, उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता ने एक बड़े खतरे को टाल दिया.
हादसे के 6 घंटे बीतने के बाद भी अजमेर-ब्यावर ट्रैक पर संचालन बंद रहा. जानकारी के अनुसार, ब्यावर जिले के सेंदड़ा रेलवे स्टेशन (अजमेर रेल मंडल) पर शनिवार को तीन बजे मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इंजन को ट्रेन के बाकी डिब्बों से अलग कर दिया.