सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक ऐसे मामले पर सुनवाई की जिसमें शादीशुदा महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का वादा करके रेप करने का आरोप लगाया. महिला कोर्ट में आरोपी व्यक्ति की अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग कर रही थी. हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में हैरान करने वाला फैसला सुनाया.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए महिला को ही चेतावनी दे दी. कोर्ट ने कहा अगर महिला ने अपने वैवाहिक जीवन के दौरान अपने पति के अलावा किसी और व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए तो उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है.