गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन हादसे के बाद से ही बोइंग विमानों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. यही कारण है कि एविएशन सेफ्टी की तरफ से सभी बोइंग विमानों का फ्यूल कंट्रोल स्विच को ‘लॉक’ चेक करने का आदेश दिया गया था. एअर इंडिया ने बुधवार को अपने सभी बोइंग 787 विमानों का फ्यूल कंट्रोल स्विच चेक करने का काम पूरा कर लिया है. इस जांच में पाया गया कि बोइंग के ईंधन लॉकिंग सिस्टम में कोई खराबी नहीं मिली है. विमानन कंपनी एअर इंडिया के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
DGCA ने जांच रिपोर्ट सामने आने के दो दिन बाद सोमवार (14 जुलाई, 2025) को सभी विमानन कंपनियों से उनके बोइंग 787 और 737 विमानों में ईंधन स्विच लॉकिंग सिस्टम की जांच करने का निर्देश दिया था. इस जांच के आदेश देने के पीछे की वजह पिछले महीने 12 जून को अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा था.