परिवार का इंतजार खत्म, अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु…पत्नी कामना ने कुछ इस तरह की स्वागत की तैयारियां
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में 18 दिन बिताकर मंगलवार को धरती पर सुरक्षित लौट आए हैं. उनके वापस आने से न केवल उनके घर में बल्कि पूरे देश में खुशी का माहौल है. शुभांशु की पत्नी कामना ने उनके स्वागत के लिए कुछ अलग ही तैयारी की है. जिसमें उन्होंने घर का बना खाना, परिवार के साथ सुकून भरा समय बिताना और कुछ ऐसी कहानियां साझा करना जो हमारी धरती से परे हो शामिल हैं.
अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आईएसएस पर पहुंचने वाले पहले और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं. उन्होंने 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा से स्पेसएक्स के लिए अपनी उड़ान भरी थी. तभी से उनकी पत्नी कामना अमेरिका में रहकर उनके वापस आने का इंतजार कर रही थीं.