दिल्ली सप्लाई की जाने वाली गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार,जानिए क्यों रेल और यात्री बस बनी पुलिस के लिए सिरदर्द
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने गांजा तस्करी पर बड़ी करवाई करते हुए लगभग 6 लाख रुपए के नशीली गंजा के साथ दो को गिरफ्तार किया है पूरे मामले मे पूर्व और आज के खुलासे के बाद यह लगने लगा है की रेल और यात्री बाद इन दिनों नशीली पदार्थ के तस्करी का मुख्य मार्ग बन गया है इसके पीछे की वजह है की तस्कर जानते है की हर यात्री बस या फिर ट्रेन की चेंकिंग संभव नहीं है और यही वजह है की परिवहन का यह दोनों क्षेत्र पुलिस के लिय सिरदर्द बना हुआ है बाबजूद इसके पुलिस अपनी सक्रियता और सूचना के आधार पर समय समय पर करवाई करती रहती है ताकि तस्करी पर लगामा लगाया जा सके
क्या है मामला
देश के राजधानी दिल्ली में गांजा सप्लाई करने वाले बिहार के दो तस्कर को भारी मात्रा में गांजे के साथ रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया रामगढ़ एसपी अजय कुमार बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति है जो रांची से गांजा लेकर पतरातु रेलवे स्टेशन में ट्रेन पकड़ने वाले है इस सूचना पर तुरंत एक टीम बनाई गई तुरंत कार्रवाई की गई रास्ते में चेकिंग लगाई गई इसी क्रम में गैरवा टांड़ नदी पुल के पास में वहां पर चेकिंग लगाई गई थी वहां उनलोगों ने देखा कि चेकिंग लगा हुआ है तो वे ये देख कर भागने लगे पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा और उन दोनो के बैग की तलाशी ली तो दोनोबके बैग से बहुत सारे पैकेट्स मिले है खोलकर देखा गया तो गांजे की पुष्टि हुई दो व्यक्ति शत्रुध्न कुमार जो कि बाढ़ पटना का रहनेवाला है उसके पास से 11 पैकेट्स बरामद हुआ है जिसमें की 11 किलो गांजा है दूसरा लालू कुमार जिसके बैग से 14पैकेट्स बरामद हुआ जिसमें 13 केजी गांजा है ये दोनों गांजा को लेकर दिल्ली ले जाते है और दिल्ली में इसका खपत करते है पूछ ताछ में इनलोगों ने बताया कि ये गांजा उड़ीसा भुनेश्वर से लेकर आते है और इसकी खपत बाहर में ऊंचे दामों में करते है टोटल 25 केजी गांजा है जिसकी अनुमानित मूल्य करीब छह साढ़े छह लाख होगी।इनकी गिरफ़्तारी जिले के पतरातु रेलवे स्टेशन से हुई है ये गांजा तस्कर ट्रेन मार्ग से पतरातु से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी क्रम में रामगढ़ एसपी को गुप्त सूचना मिली कि दो बिहार के गांजा तस्कर ट्रेन मार्ग से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे है।इ
स मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुझे सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति है जो रांची से गांजा लेकर पतरातु रेलवे स्टेशन में ट्रेन पकड़ने वाले है इस सूचना पर तुरंत एक टीम बनाई गई और कार्रवाई की गई, रास्ते में चेकिंग लगाई गई इसी क्रम में गैरवा टांड़ नदी पुल के पास में वहां पर चेकिंग लगाई गई थी, वहां उनलोगों ने देखा कि चेकिंग लगा हुआ है तो वे ये देख कर भागने लगे पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा और उन दोनो के बैग की तलाशी ली तो दोनो के बैग से बहुत सारे पैकेट्स मिले है खोलकर देखा गया तो गांजे की पुष्टि हुई। दो व्यक्ति शत्रुध्न कुमार जो कि बाढ़ पटना का रहनेवाला है उसके पास से 11 पैकेट्स बरामद हुआ है जिसमें की 11 किलो गांजा है दूसरा लालू कुमार जिसके बैग से 14 पैकेट्स बरामद हुआ जिसमें 13 केजी गांजा है। ये दोनों गांजा को लेकर दिल्ली ले जाते है और दिल्ली में इसका खपत करते है। पूछ ताछ में इनलोगों ने बताया कि ये गांजा उड़ीसा भुनेश्वर से लेकर आते है और इसकी खपत बाहर में ऊंचे दामों में करते है टोटल 25 केजी गांजा है जिसकी अनुमानित मूल्य करीब छह साढ़े छह लाख है।