Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
कांग्रेस का तीखा सवाल! '7 महीने में 41 भारतीय मारे गए, जिम्मेदार कौन?' पहलगाम के बाद दिल्ली ब्लास्ट ... धमाके के बाद सिर्फ़ शरीर नहीं, दिमाग भी होता है घायल! क्या होता है PTSD, जानें इस खौफनाक मानसिक बीमा... बिहार में वोटिंग ने पकड़ी तेज रफ्तार! दोपहर 3 बजे तक 60.40 फीसदी मतदान, क्या टूट पाएगा पिछले बार का ... प्रदूषण का कहर! ग्रैप 3 लागू होते ही दिल्ली में $5$वीं तक के स्कूल 'हाइब्रिड मोड' में, NCR में भी जल... दिल्ली ब्लास्ट का सीधा PAK कनेक्शन! फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना निकली जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी,... i20 कार का $11$ घंटे का 'डेथ रूट'! दिल्ली ब्लास्ट की साजिश का पूरा मैप सामने, जांच एजेंसियां कर रही ... बिहार चुनाव का आखिरी इम्तिहान! 3.70 करोड़ मतदाता, 122 सीट और 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, ... नहीं बचेगा कोई गुनहगार! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों पर होगी कड़ी कार्... सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका मंजूर, जेल से होग... बिहार चुनाव के बीच सीक्रेट मीटिंग! नीतीश कुमार का ललन सिंह के घर अचानक पहुंचना, फिर पार्टी दफ्तर जान...

क्या रिटायर होगी विराट और रोहित की जर्सी? इन खिलाड़ियों के साथ हो चुका है ऐसा

टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अब भारत की ओर से 45 और 18 नंबर की जर्सी नहीं दिखेगी, क्योंकि इससे पहने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों ने इन दोनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अब IPL 2025 के बीच इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. इस वजह से इन दोनों फार्मेट में 45 और 18 नंबर की जर्सी मैदान में दिखाई नहीं देगी. बता दें कि रोहित शर्मा 45 नंबर की और विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों की जर्सी भी रिटायर होगी? जैसे पहले सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के साथ हो चुका है.

क्या रिटायर होगी 45 और 18 नंबर की जर्सी?

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद युवा भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरान टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड से खेलेगी. इस दौरान 45 और 18 नंबर की जर्सी इंग्लैंड में नहीं दिखेगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और कई बड़े मुकाम हासिल किए.

अब सवाल उठ रहे हैं टी20 और टेस्ट क्रिकेट में 45 और 18 नंबर की जर्सी भी रिटायर होगी, तो इसका जवाब शायद अभी ना होगा, क्योंकि विराट और रोहित शर्मा अभी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. इस फार्मेट में भी दोनों खिलाड़ी सेम नंबर की जर्सी ही पहनते हैं. ऐसे में अभी इस नंबर की जर्सी को रिटायर नहीं किया जा सकता है. हालांकि यह फैसला BCCI ही कर सकती है.

सचिन और धोनी की जर्सी हो चुकी है रिटायर

इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी को BCCI रिटायर कर चुकी है. इन नंबरों की जर्सी अब मैदान में नहीं दिख रही है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को साल 2017 में रिटायर किया गया था. सचिन इस सम्मान को पाने वाले इकलौते खिलाड़ी थे, लेकिन आगे चलकर इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल हो गया था. साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. इसके बाद BCCI ने जर्सी नंबर 7 को भी रिटायर कर दिया था. महेंद्र सिंह धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनते थे.