Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
हैदराबाद में मातम! सऊदी अरब बस हादसे में एक ही परिवार के $7$ लोगों की मौत, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया... दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा! शाहीन-परवेज ने बनाए थे भेड़ियों के नाम पर टीम, 'Wolf Hour' में होती ... पैन कार्ड मामले में आज़म खान दोषी करार! सियासी करियर पर संकट, बेटे अब्दुल्ला को भी कोर्ट से लगा तगड़... BLO आत्महत्या केस! सुप्रीम कोर्ट से SIR रोकने की मांग, केरल में हड़कंप, आत्महत्या के पीछे क्या है का... मुंबई-ठाणे में गैस संकट! गैस पाइपलाइन को पहुंचा नुकसान, कई इलाकों में CNG पंप बंद होने से गाड़ियों क... सीकर की हवेली में मिली $125$ साल पुरानी तिजोरी! अंदर क्या छिपा है? लेने के लिए पहुंच गए दो-दो दावेदा... PM मोदी को बच्चे का सीधा सवाल! 'मैं अपने घर के सामने भी नहीं खेल पाता', पत्र में बताई $20$ सालों से ... शिमला-किन्नौर के लिए बड़ी खबर! संजौली से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, चंडीगढ़-मोहाली से अब कम समय में प... कर्ज से परेशान हैं तो यहां आएं! ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के सामने दंडवत रहते हैं लोग, जानें त्रेतायुग से ... ममता की कन्याश्री-रूपाश्री पर BJP का वार! क्या BJP की नई स्कीम दे पाएगी मात? बंगाल पर टिकी सबकी नजर,...

पहले बेरहमी से पीटा, फिर पति ने छत से पत्नी को उल्टा लटकाया; कैसे जान बची?

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला कस्बे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हैवानियत की कि जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए. पति ने महिला को छत से उल्टा लटका दिया था. इस दौरान महिला जोर-जोर से चिल्लाती रही और रहम की भीख मांगती रही. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और महिला की जान बचाई.

बदायूं के वजीरगंज इलाके के गांव बनियाठेर के रहने वाले रघुनाथ सिंह ने बताया कि उसकी बहन डॉली की शादी 12 साल पहले नितिन सिंह से हुई थी. नितिन आंवला के मोहल्ला लठैता का रहने वाला है. शुरुआत में सब कुछ ठीक चला. लेकिन धीरे-धीरे डॉली के ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा.

मारपीट के बाद छत से लटकाया उल्टा

डॉली के भाई रघुनाथ ने बताया कि नितिन सिंह ने डॉली के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब डॉली का विरोध बढ़ा तो उसने जान से मारने की नीयत से डॉली को छत से उल्टा लटका दिया. यह खौफनाक मंजर देखकर मोहल्ले वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को नीचे से पकड़ लिया.

लोगों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

घटना के दौरान किसी पड़ोसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिला को जानबूझकर छत से नीचे गिराने की कोशिश की जा रही थी. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते मदद न की जाती तो महिला की जान जा सकती थी.

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डॉली के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नितिन सिंह, उसके भाई अमित सिंह, अमित की पत्नी और उनकी मां के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डॉली की हालत स्थिर, परिवार डरा हुआ

घटना के बाद डॉली को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. वहीं, मोहल्ले में इस घटना के बाद डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि घरेलू हिंसा की ऐसी घटनाएं अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी हैं.

क्या कहती है पुलिस?

थाना आंवला के प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वीडियो और चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं. जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर कैसे एक पति इस हद तक अमानवीय हो सकता है? क्या 12 साल का रिश्ता इतना कमजोर था कि बात जान लेने तक पहुंच जाए?