फाजिल्का: भारत-पाक तनाव और सीजफायर के बाद लोग अभी उस दहशत से उबरे ही नहीं थे कि फाज़िल्का के सीमावर्ती इलाकों में एक नई मुसीबत खड़ी हो गई। दरअसल, आज तड़के करीब 3 बजे पंजावा माइनर नहर में दरार आने से नहर टूट गई, जिससे आस-पास के खेत और घर पूरी तरह पानी में डूब गए।
जानकारी के मुताबिक,ढाई सफ़ी के नज़दीक आज तड़के पंजावा माइनर नहर टूट गई। नहर टूटने का कारण गत रात आई तेज़ आंधी-तूफान को बताया जा रहा है। नहर में दरार पड़ने से जहां कई एकड़ फसलें पानी की चपेट में आ गईं, वहीं कई ढाणियां (गांवों) और घरों में पानी घुस गया। लोग बेहद परेशान और चिंतित नज़र आए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नहर टूटने की जानकारी मिलने के बावजूद विभागीय अधिकारी मौके पर देर से पहुंचे, जिससे लोगों में नाराज़गी देखी गई। लोगों का कहना है कि उनके घरों और फसलों का भारी नुकसान हुआ है और सरकार को तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए।