Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
कांग्रेस का तीखा सवाल! '7 महीने में 41 भारतीय मारे गए, जिम्मेदार कौन?' पहलगाम के बाद दिल्ली ब्लास्ट ... धमाके के बाद सिर्फ़ शरीर नहीं, दिमाग भी होता है घायल! क्या होता है PTSD, जानें इस खौफनाक मानसिक बीमा... बिहार में वोटिंग ने पकड़ी तेज रफ्तार! दोपहर 3 बजे तक 60.40 फीसदी मतदान, क्या टूट पाएगा पिछले बार का ... प्रदूषण का कहर! ग्रैप 3 लागू होते ही दिल्ली में $5$वीं तक के स्कूल 'हाइब्रिड मोड' में, NCR में भी जल... दिल्ली ब्लास्ट का सीधा PAK कनेक्शन! फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना निकली जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी,... i20 कार का $11$ घंटे का 'डेथ रूट'! दिल्ली ब्लास्ट की साजिश का पूरा मैप सामने, जांच एजेंसियां कर रही ... बिहार चुनाव का आखिरी इम्तिहान! 3.70 करोड़ मतदाता, 122 सीट और 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, ... नहीं बचेगा कोई गुनहगार! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों पर होगी कड़ी कार्... सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका मंजूर, जेल से होग... बिहार चुनाव के बीच सीक्रेट मीटिंग! नीतीश कुमार का ललन सिंह के घर अचानक पहुंचना, फिर पार्टी दफ्तर जान...

कितना भी झूठ बोल ले पाकिस्तान, आतंकियों पर ऑपरेशन सिंदूर के हर एक्शन का सच सामने लाएगी ये टीम

भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार दुष्प्रचार में जुटा है. आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल कार्रवाई और मिसाइल हमलों को लेकर पाकिस्तान मौतों और नुकसान के आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है. लेकिन अब इस झूठ पर लगाम लगाने के लिए मैदान में उतरी है संयुक्त राष्ट्र की UNMOGIP टीम. ये टीम हर हमले की जांच कर रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई को सामने लाने के लिए काम करेगी.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जिन इलाकों को भारत ने निशाना बनाया, वहां संयुक्त राष्ट्र की यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप इन इंडिया एंड पाकिस्तान (UNMOGIP) की टीम ने पहुंचकर क्षति का आंकलन शुरू कर दिया है. इस टीम के मुताबिक, राजधानी मुजफ्फराबाद में बिलाल मस्जिद पर हमला हुआ, जहां एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. स्थानीय अधिकारी मुदस्सर फारूक ने बताया कि मस्जिद के अलावा कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन पाकिस्तान जिस तबाही की बात कर रहा है, उसके कोई ठोस सबूत नहीं मिले.

टीम करेगी पाक के झूठ का पर्दाफाश

UNMOGIP की टीम की मौजूदगी इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह 1949 से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की निगरानी करती आ रही है. फरवरी 2025 तक इस मिशन में 106 सदस्य शामिल हैं, जिनमें क्रोएशिया, फिलीपींस और दक्षिण कोरिया के सैन्य पर्यवेक्षक, पुलिस और विशेषज्ञ मौजूद हैं. भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन के बाद यह पहली बार है जब UN की निगरानी टीम सीधे PoK में पहुंची है और हमलों की निष्पक्ष जांच कर रही है.

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का बयान

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर केवल आतंकी ठिकानों को खत्म करने के उद्देश्य से चलाया गया था. लेकिन पाकिस्तान ने इसे आम नागरिकों पर हमला बताकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की. ऐसे में UNMOGIP की रिपोर्ट पाकिस्तान के इस झूठ की पोल खोल सकती है. भारत पहले ही यह संकेत दे चुका है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वह खुद भी सैटेलाइट और रडार आंकड़ों के माध्यम से अपनी कार्रवाई का प्रमाण पेश करेगा.

हर झूठ का सबूत के साथ जवाब

बहरहाल, संयुक्त राष्ट्र की यह कार्रवाई बताती है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ भारत के सैन्य अभियान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक कूटनीतिक जवाब भी है. पाकिस्तान कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन अब हर झूठ का जवाब तथ्यों से दिया जाएगा, और UN की टीम उस सच्चाई को दुनिया के सामने लाने का माध्यम बनेगी.