Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पंजाब में ठिठुरन से बदला जनजीवन: तापमान में भारी गिरावट से बाजारों और स्वास्थ्य पर असर स्कूल से लौटी छात्रा के कमरे का मंजर देख सन्न रह गई मां, जांच में जुटी पुलिस पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल जारी! अब इन अफसरों का हुआ तबादला पंजाब में एक और शख्स की निकली Lottery, 7 रुपए में रातों-रात बना लखपति पेंशनधारकों के हक में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का राहत भरा फैसला बब्बू मान गैंग पर 40 रौंद फायरिंग, Punjab में सरे बाजार गैंगस्टरों ने खेला खूनी खेल, देखें Video भिलाई स्टील प्लांट हादसे में ठेका श्रमिक की मौत, आक्रोशित परिजन मेन गेट पर धरने पर बैठे, विधायक ने प... IFMA के सर्वोच्च म्यूथाई ग्रेडिंग वाले छत्तीसगढ़ के पहले सर्टिफाइड कोच और निर्णायक बने अनीस और टिकेश्... छत्तीसगढ़ विधानसभा के पुराने भवन में अंतिम सत्र: रमन सिंह ने किया आसन को प्रणाम, 25 साल की उपलब्धियो... सीजी व्यापमं: 7 दिसंबर को जल संसाधन विभाग की अमीन भर्ती परीक्षा

बहन-जीजा…परिवार के 10 लोगों की मौत पर रोया आतंकी मसूद अजहर, कहा-मैं भी मर जाता..

भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में भारतीय वायु सेना ने PoK और पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. 25 मिनट तक ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला किया गया और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. खबरों के मुताबिक इन हमलों में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को हुआ है.

इस हमले में मसूद अजहर के खानदान के कई लोग मारे गए हैं जिसके बाद मसूद अजहर ने एक बयान जारी किया है. अपनी आतंकी साजिशों से आम नागिरकों की जान लेने वाला अजहर आज अपने परिवार के लिए रो रहा है. अब उसके पास कुछ बचा नहीं है, न ही परिवार है और न ही भारत ने ठिकाने छोड़े हैं, जहां से आतंकियों को ट्रेन किया जाता था. अब अजहर के जीने के लिए कुछ बचा नहीं है और वह कह रहा है कि मैं भी मर जाता तो अच्छा होता.

किस-किस की मौत हुई?

उर्दू में लिखे गए एक पत्र में मसूद अजहर ने कहा है कि रात में किए गए भारत के इस हमले में मेरे खानदान के 5 मासूम बच्चों, पर्दानशीन महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाया है.

अजहर ने बताया कि रात के हमले में मेरे खानदान के 10 लोग शहीद हो गए. जिनमें मेरी जान से प्यारी मेरी बड़ी बहन और उनके पति (जीजा) मारे गए, पांच मासूम बच्चे मारे गए, मेरा भांजा और भांजे की बीवी मारी गई, मेरी प्यारी भांजी मारी गई, हुजैफा और उनकी मां मारी गई, और मेरे दो प्यारे साथियों समेत कुल 14 लोग मारे गए हैं.

भारत ने पहुंचाई आतंक को गहरी चोट

सिर्फ मसूद अजहर ही नहीं भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के सैकड़ों आतंकियों की कमर तोड़ दी है. भारत के इस हमले करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले के बाद कह दिया था कि दोषियों को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी और हमले के 15 दिन बाद भारत ने ये करके भी दिखा दिया है.